चुपके-चुपके किया जेवरात पर हाथ साफ नौकरानी का हुआ पर्दा फास, पढ़िए पूरी खबर

चुपके-चुपके किया जेवरात पर हाथ साफ नौकरानी का हुआ पर्दा फास, पढ़िए पूरी खबर

#Secretly hand over the jewelry, maid's curtain hangs, read full news

भोपाल । शाहपुरा पुलिस ने एक बंगले पर काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर लिए हैं। दो दिन पहले ही मकान मालकिन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नौकरानी धीरे-धीरे उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा रही थी, इसका पता घर के लोगों को नहीं चल रहा था। बाद में वह काम छोड़कर भी चली गई। शाहपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सुरभि गोयल साक्षी बंगलो, त्रिलंगा शाहपुरा में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले महीने 17 मई को अलमारी में जेवरात रखे थे। 4 जून को अलमारी चेक की तो सारे जेवरात गायब थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया ने थाने की दो टीमें बनाई और पुलिस ने घरेलू नौकर-नौकरानी और आने-जाने वालों से पूछताछ की सूची तैयार की। इस दौरान पुलिस का पता चला कि सागर की रहने वाली नौकरानी रेखा वाल्मीकि ने कुछ दिन पहले ही घर का काम छोड़ था और वह गायब है। पुलिस ने संदेह के बाद नौकरानी रेखा वाल्मीकि के बारे में पता किया तो वह मकरोनिया जिला सागर भी नहीं पहुंची थी।

50 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस पहुंची आरोपित तक

टीआइ अवधेश सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने एफआइआर दर्ज करने के बाद पचास लोगों से पूछताछ कर रेखा वाल्मिकी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे भोपाल में उसके रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह काम करते समय धीरे-धीरे सामान चुराती आ रही थी। उसने यह भी बताया कि घर के लोग लापरवाह थे और अलमारी के चाबी कहीं भी रख देते थे। मौका देखकर वह चोरी कर लिया करती थी।

#ekaawaz, #madhyapradesh, #india, 
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे