आईएएस रानू साहू और कई व्यवसायियों के घर ईडी की छापेमारी

आईएएस रानू साहू और कई व्यवसायियों के घर ईडी की छापेमारी

#ED raids houses of IAS Ranu Sahu and many businessmen

अंबिकापुर | भारतीय प्रवर्तन निदेशालय की जांच संभाग मुख्यालय अंबिकापुर तक पहुंच गई है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को ब्रम्हरोड के सेठ बसंतलाल गली स्थित व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल के निवास पर दबिश दी। दो वाहनों में पहुंचे ईडी की टीम ने व्यवसायी के घर से पहुंचकर जांच शुरू की।बताया जा रहा है कि व्यवसायी बड़े सप्लायर हैं और पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई का काम करते हैं। ईडी की टीम ने आज आईएएस दंपती रानू साहू, जेपी मौर्य के साथ ही व्यवसायियों के दर्जनभर ठिकानों पर आज सुबह जांच शुरू की है। उधर, कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रवर्तन निदेशायल की टीम शुक्रवार सुबह अंबिकापुर पहुंची और सेठ बसंतलाल मार्ग में स्थित व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। इस टीम में महिलाएं भी हैं। ईडी की टीम ने अशोक अग्रवाल के घर पहुंचकर जांच शुरू की। वहां से टीम उनके सत्तीपारा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची व दस्तावेज खंगाले।बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल प्रदेश में बड़े पैमाने पर सप्लाई का काम करते हैं। मुख्य रूप से इनके सप्लाई का काम शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में हैं।
#ekaawaz, #chhattisghar, #latestnews, #todeynews, #indexthisnews, #googlesamachaar, #india, #khushitimes,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे