करियर में बाधा डालती है ऐसे लोगों की दोस्ती, दूर रहने में है भलाई

करियर में बाधा डालती है ऐसे लोगों की दोस्ती, दूर रहने में है भलाई

#Friendship of such people hinders career, it is good to stay away

Chanakya Niti: मनुष्य जीवन में भरोसा ऐसी चीज है जो व्यक्ति का करियर, रिश्तें दोनों बना और बिगाड़ सकती है. चाणक्य नीति में बताया है कि किन लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.हथियार रखने वालों पर भरोसा न करें. ऐसे लोग क्रोध में किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते है. ऐसे लोगों से दूर रहने में ही भलाई है

  • सत्ता पर आसीन और शक्तिशाली व्यक्ति पर कभी भरोसा न करें. ऐसे लोगों न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी, क्योंकि ये अपने फायदे के लिए आपको भी फंसा सकते हैं. ऐसे में आपका करियर और रिश्ते दोनों खराब हो जाते हैं

  • दुष्ट प्रवत्ति वाली स्त्री पर यकीन करना खुद को मुसीबत के जाल में फंसाने जैसा है. चाणक्य नीति कहती है कि जो महिलाएं अपने हित के लिए परिवार और पति को भी नहीं बख्शती उससे दूर रहना ही अच्छा

  • नदी की गहराई और उसके प्रवाह को लेकर थोड़ी सी भी गलतफहमी आपको काल के गाल में भेज सकती है. लिहाजा इस मामले में कोई गलती न करें

  • हिंसक और जहरीले जानवर को कभी तंग न करें और ना ही इनके करीब जाने की कोशिश करें क्योंकि ये आप पर कभी भी हमला कर सकते हैं
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे