एमपी के चेकपोस्ट पर चल रही थी अवैध वसूली

एमपी के चेकपोस्ट पर चल रही थी अवैध वसूली

#Illegal extortion was going on at MP's check post

इंदौर। प्रदेश की चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली को रोकने की मांग लंबे समय से ट्रासपोर्टर कर रहे हैं। मामले में परिवहन आयुक्त और मंत्री तक शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी चेकपोस्ट पर अवैध वसूली रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब ट्रांसपोर्टर ने अवैध वसूली नहीं रोकने पर चुनाव का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से भी मुलाकात हो चुकी है। मंत्री ने जांच दल बनाकर एक माह में रिपोर्ट बुलाई है।

मध्यप्रदेश की चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से 1000 से 3000 रुपये तक होने वाली वसूली को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर एक बार फिर एकजुट हो चुके हैं। ट्रासपोर्टर्स ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर अवैध वसूली रोकने की गुहार लगाई है।

हम करेंगे चुनाव का बहिष्कार- अध्यक्ष

इंदौर ट्रक और ट्रासपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि अवैध वसूली की जांच के लिए परिवहन मंत्री ने एक जांच दल बनाया है, जो एक माह में रिपोर्ट देगा। हमने भी मुलाकात के दौरान अवैध वसूली के वीडियो और फोटो उपलब्ध कराए थे। इसके बाद भी अवैध वसूली नहीं रूकती है, तो सभी ट्रांसपोर्टर्स, मोटर मालिक और ड्राइवर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। लाखों लोग ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, जिनको अवैध वसूली के कारण परेशानी हो रही है।

सेधवा बार्डर का भी कर चुके दौरा

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के ट्रांसपोर्टर्स का दल अवैध वसूली को लेकर सेधवा बॉर्डर का दौरा भी कर चुके हैं। बीते वर्ष संयुक्त दल ने बॉर्डर का दौरा कर ड्राइवरों से भी वसूली को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद परिवहन आयुक्त और मंत्री से मुलाकात कर अवैध वसूली बंद करने को लेकर चर्चा की थी। ट्रांसपोर्टर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं। चेक पोस्ट पर वसूली पर अंकुश नहीं लगने से ट्रांसपोटर को नुकसान हो रहा है।
#ekaawaz, #indianews, #madhyapradesh, #indore, #khushitimes, #latestnews, #todeynews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे