लिवर को हेल्दी रखने के लिए शामिल करें डाइट में ये फल
#Include these fruits in the diet to keep the liver healthy
आइए जानते हैं कि किन फलों को अपनी डाइट में शामिल कर लिवर को मजबूत ओर हेल्दी बना सकते हैं।वैसे तो हमारे शरीर में सभी अंग बेहत जरूरी होते हैं। लेकिन लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी और सबसे बड़ा अंग होता है। ये हमारे शरीर में एक साथ कई काम करता है, जैसे कि हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना, खून की गंदगी साफ करना, डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखना आदि। इसके अलावे ये शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने और बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मददगार होता है। ऐसे में अगर लिवर को किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो इससे आप कई बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं। इसलिए लिवर को ठीक रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कुछ फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन फलों को अपनी डाइट में शामिल कर लिवर को मजबूत ओर हेल्दी बना सकते हैं।
लिवर को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में अंगूर को जरूर शामिल करें। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जोकि लिवर को स्वस्थ बनाए रखने और लिवर की सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। इसके अलावा अंगूर में कुछ ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो लिवर को बेहतर बनाने का काम करते हैं।
- सेब
सेहत के लिए सेब काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप सेब को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो ये लिवर को ठीक रखने के साथ ही आपको कई बीमारियों में भी बचाएगा। इसके अलावा इसमें पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है साथ ही लिवर के सीरम और लिपिड लेवल को भी नियंत्रण रखता है।- केला
केला सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो लिवर को मजबूत बनाने का काम करता है। साथ ही ये फैटी लिवर की समस्या को भी कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से केले का सेवन करने से आपका लिवर बेहतर तरीके से काम करता है। इसके अलावा इसको खाने से पेट से संबंधी दिक्कतें जैसे कब्ज, गैस आदि की समस्या से भी राहत मिलेगी।- पपीते
पपीते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जोकि लिवर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पपीता लिवर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं साथ ही यह लिवर को स्वस्थ बनाता है। इसके अलावे ये गठिया, हाई ब्लड प्रेशर से लेकर पेट की बीमारी से बचाए रखने में मदद करता है। इसलिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
अंजीर या सूखी अंजीर एक स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट है जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। इसमें जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर जैसे गुण भी मौजूद होते हैं जो लिवर को डैमेज होने से बचाता है
- अंजीर
अंजीर या सूखी अंजीर एक स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट है जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। इसमें जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर जैसे गुण भी मौजूद होते हैं जो लिवर को डैमेज होने से बचाता है#khushitimes, #lifestyle, #india,
Tags
Lifestyle