लोन का फर्जीवाडा , फर्जी आदमी को बनाकर ले गए माकन मालिक, पुलिस ने किया पर्दा फाश

लोन का फर्जीवाडा, फर्जी आदमी को बनाकर ले गए माकन मालिक, पुलिस ने किया पर्दा फाश

#Loan forgery, the landlord took away the fake man, the police busted the curtain

जबलपुर : जबलपुर में संजीवनी नगर थाना एस आई सतीश झरिया ने बाताया की एक ढाबे के संचालन करता है सह्पुरा के पास पंकज सिंह ठाकुर जिन्हें लोन की आव्य्शाकता थी लोन देने की लालच में दो पुरुष और एक महिला किसी दूसरे का मकान की रजिस्ट्री करवाने फर्जी आदमीं को मकान मालिक बना कर पंजीयन कार्यालय लेकर पहुंचे जहां संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की तो धोखाधड़ी की पूरी योजना से पर्दा हट गया। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पंकज सिंह राजपूत शहपुरा में ढाबे का संचालन करता है। व्यापार के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, लोन लेने वह निशा पाठक नामक महिला के संपर्क में आया, जिसने उसे कार्तिक दुबे नामक युवक से मिलवाया तीनों ने मिलकर एक मकान पर लोन लेने का षड्यंत्र रचा। मकान अनिल केवट का था जिसकी रजिस्ट्री करवाने यह लोग प्रदीप कोरी को अनिल केवट बनाकर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे, इन लोगों द्वारा हिंदुजा बैंक से 15 लाख आठ हजार लोन भी सेक्शन करवा लिया गया था। पुलिस अब बैंक से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया कर दिया है 

#ekaawaz, #jabalpur, #fruad, #loanfruad, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे