ये पेंट लगाने से घटेगा घर का तापमान
#The temperature of the house will decrease by applying this paint
न्यूयार्क। अमेरिका की पड़र्यो यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर शिउलिन ने एक सफेद पेंट तैयार किया है। इसे छत पर लगाने से घरों का तापमान करीब 1 डिग्री तक कम हो जाएगा। एसी की जरूरत भी 40 फ़ीसदी तक कम पड़ेगी। प्रोफ़ेसर के इस इनोवेशन को गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।डॉक्टर रुआन का कहना है कि वह 1 साल से इस पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा जल्द ही व्यवसायिक उपयोग के लिए इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सुपर पेंट सूर्य की किरणों को 95 फीसदी तक परिवर्तित करने में सक्षम होगा। जिसके कारण छत के नीचे की सतह तक का तापमान सामान्य से कम रहता है।
#ekaawaz, #worldnews, #latestnews, #todeynews,
Tags
world