ट्रांसपोर्टरों में आपस में ठानी, एसोसिएशन के नाम पर फर्जीवाड़ा के आरोप

ट्रांसपोर्टरों में आपस में ठानी, एसोसिएशन के नाम पर फर्जीवाड़ा के आरोप

#Transporters decided among themselves, allegations of forgery in the name of association

जबलपुर : चंडाला भाटा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड आबंटन को लेकर एक बार फिर ट्रांसपोर्टरों में ठन गई है। दो फाड़ हुए ट्रांसपोर्टर एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ट्रांसपोर्टर नगर व्यापारी संघ, जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह आरोप लगाए गए कि जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन नाम से कुछ सदस्य फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन और पिटीशन में एनटरविनर बनकर कर रहे जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की भी मांग की है। इसी तरह निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे को भी ज्ञापन सौंपा।

फर्जी चुनाव के लगाए आरोप

ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ जबलपुर के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल बबलू,जबलपुर गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सुधीर भागचंदानी आदि ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन संस्था के तीन सदस्यों द्वारा फर्जी चुनाव कराए गए। सात व्यक्तियों उपस्थितियों में जिसमें दो मृत पदाधिकारी भी शामिल है कि 20 जून 2022 फर्जी हस्ताक्षर करके उप पंजीयक फर्म्स एवं सोसायटी के कार्यालय में वर्ष 1998 से 2022 तक का आय-व्यय का विवरण एक ही राइटिंग में प्रस्तुत कर उपरोक्त तीनों व्यक्ति फर्जी तौर पर उक्त संस्था के पदाधिकारी बन गए।

एफडी में गोलमाल की आंशका

ज्ञापन में कहा गया है कि एसोसिएशन लाखों की एफडी यूनियन बैंक शाखा गोपाल बाग, बल्देवबाग में जमा हैं। आशंका है कि कतिपय पदाधिकारी एसोसिएशन के नाम से एफडी को खुर्द बुर्द कर सकते हैं। उच्च न्यायालय में पांच पिटीशन व दो प्रकरणों में इंटर विनर बनके वे सदस्यों के ट्रांसपोर्ट नगर के प्लाट जो नगर निगम द्वारा लीज पर आवंटित किए गए हैं उनकी फर्जी शिकायत करके निरस्त कराने कूटनीतिक रचना कर रहे हैं। इस अवसर पर सतीश अवस्थी, परमवीर सिंह , मिक्की आहूजा, विराग पौराणिक, प्रिंसी बांगा, अजय जैन, सतपाल सिंह, चन्नी सरदार आदि उपस्थित रहे।

#ekaawaz, #jabalpur, #india, #latestnews, #trendingnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे