Youtube पर वीडियो बनाकर की करोड़ों में कमाई के साथ गाड़ी और बंगला भी है शामिल, छापेमारी में मिली 24 लाख की रकम
#Along with earning in crores by making videos on Youtube, car and bungalow are also included, 24 lakhs found in the raid
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव में एक यूट्यूबर के घर पर छापा मारकर 24 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने रकम को कब्जे में ले लिया है। कैश के अलावा यूट्यूबर का आलीशान घर और लग्जरी कार भी पुलिस की राडार पर है।बरेली के नवाबगंज के गांव मिलक पिछवाड़ा निवासी तसलीम पिछले करीब 6 सालों से ट्रेडिंग हब 3. 0 नाम से Youtube Channel चलाता है। घर में काफी मात्रा में नकदी रकम होने की खुफिया सूचना के आधार पर यह छापेमारी हुई। वहीं तसलीम के पिता और भाई ने उसे निर्दोष बताया है। फिलहाल आयकर विभाग पड़ताल में जुटी है।
तसलीम के भाई फिरोज ने बताया कि ट्रेंडिंग हब 3.0 के नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है। इस चैनल से अच्छी आमदनी हो जाती है। वहीं, तसलीम के पिता मौसम खान ने बेटे पर लगे आरोप को सरासर गलत करार दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कल जो जांच टीम आई थी, उन्होंने बेटे को निर्दोष पाया है। उसके सारे डॉक्यूमेंट भी हैं।
भाई फिरोज ने बताया कि भाई की कमाई यूट्यूब चैनल के माध्यम से हो जाती है। उसने शेयर मार्केट और निवेश टॉपिक पर चैनल बनाकर एक करोड़ 20 लाख की कमाई में से 40 लाख इनकम टैक्स भी फाइल किया है। वहीं पिता ने बताया कि सारे आरोप सरासर गलत हैं। जांच टीम ने सारे डॉक्युमेंट्स को सही पाया है। मेरा बेटा निर्दोष मिला है।
Tags
india