1200 पाव अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

1200 पाव अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

Highlights : 

1200 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपए की एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आसमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, वं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1200 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।


थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 15/10/2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कार क्रमांक एम.पी. 19 सी.बी. 4133 मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लोड कर अधारताल की ओर लायी जा रही है, मुखबिर की सूचना पर ग्राम गु़र्दा में नेशनल धर्म कंाटा के सामने दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर की कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो नहीं रूकी, वाहन का चलक तेजी से चलाकर खाली मैदान कि और चला गया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अमर मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोहरा थाना सिहोरा वर्तमान पता शक्तिनगर थाना गढा एवं ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे ने पिन्टु उर्फ ओमकार चौकसे उम्र 28 वर्ष निवासी प्रहलाद चौक ग्राम इन्दाना थाना मझौली वर्तमान पता मटमैली माता थाना मदनमहल बताया , वाहन कि तलाशी लेने पर 06 प्लस्टिक की बोरियों में 1200 पाव देशी शराब रखी मिली। दोनो आरोपीयों के कब्जे से बाहन क्र. एम.पी. 19 सी.बी. 4133 तथा 1200 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 8 हजार रुपये की जप्त करते हुये आरोपी अमर मिश्रा तथा पिन्टु उर्फ ओमकार चौकसे के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के साथ आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक रामस्नेही शर्मा, आरक्षक महेश, कुनाल, टेकवन, रीतेश की सराहनीय भूमिका रही।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे