गर्भवतियों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

 गर्भवतियों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। पु‎लिस ने सोमवार को गर्भवती महिलाओं को ठगने में शामिल एक फर्जी कॉल सेंटर संचा‎लित करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉल सेंटर पंचंबा थाना क्षेत्र के बोडो में नवनिर्मित एक घर से संचालित किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं को निशाना बनाते थे और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे। उन्होंने कहा ‎कि ठग बिजली उपभोक्ताओं को भी निशाना बनाते थे और उनके बिलों का भुगतान कराने की आड़ में उन्हें मूर्ख बनाते थे। शर्मा ने कहा कि डीएसपी (साइबर) संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम ने एक घर पर छापा मारा और वहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान जब्त किए गए सामान में 16 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, छह पासबुक, दो चेकबुक, तीन क्यूआर कोड और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। पु‎लिस इस ‎गिरोह से अन्य लोगों के ठगने की जानकारी भी ले रही है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे