15 हजार रिश्वत लेने वाले रेलवे इंजीनियर को जाना पड़ा जेल

15 हजार रिश्वत लेने वाले रेलवे इंजीनियर को जाना पड़ा जेल

#Railway engineer who took 15 thousand bribe had to go to jail

अमृतसर । विजीलैंस ब्यूरो द्व‌ारा पंजाब में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम में विगत दिवस 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफतार रेलवे इंजीनियर वरूण देव प्रसाद को अदालत में पेश किया। न्यायधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसको 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरसात में जेल भेज दिया है। यह जानकारी विजिलैंस रेंज अमृतसर के एसएसपी वरिन्दर सिंह संधू ने दी।
 
शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया था कि उसका बटाला-कादियां रेलवे लाइन पर सिविल वर्कर्स को पूरा करने के लिए रेलवे के साथ टैंडर है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस रेलवे इंजीनियर की फर्म की तरफ से किए कामों के 4 लाख 60 हजार रुपए के बिलों को क्लियर करने के बदले वह अधिकारी 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था, पर सौदा 15 हजार रुपए में हो गया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया जिसके बाद रेलवे इंजीनियर को शिकायतकर्त्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india, #amritsar
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे