इन 5 महिलाओं का करें सम्मान, कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी

इन 5 महिलाओं का करें सम्मान, कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी

#Respect these 5 women, there will never be shortage of wealth

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य को एक कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ के तौर पर हर कोई जानता है. उन्हें अपने नीतियों के दम पर एक साधारण से बालक को सम्राट बना दिया. इन नीतियों का संग्रह ही चाणक्य नीति है. आचार्य चाणक्य की नीतियों पर चलकर आज भी कई लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जो कि व्यक्ति को हर कदम पर काम आती हैं. फिर चाहें वह करियर का क्षेत्र हो या फिर निजी जीवन. आचार्य चाणक्य का कहना है कि धन प्राप्ति के लिए मेहनत के साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो जीवनभर इन 5 महिलाओं का सम्मान जरूर करें

करें मां का सम्मान

आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो व्यक्ति अपनी मां का सम्मान करता है और उनकी परवाह करता है मां लक्ष्मी हमेशा उस पर कृपा बरसाती हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां बनी रहती हैं. इसलिए व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से अपनी मां की सेवा करनी चाहिए

गुरु की पत्नी का सम्मान

गुरु या शिक्ष की पत्नी की पत्नी भी मां के समान होती है और उनका भी उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना आप अपनी मां का करते हैं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

पत्नी की मां का सम्मान

पत्नी की मां यानि सास का भी वही स्थान होता है जो ​आपकी मां का है. इसलिए अपनी सास का भी सम्मान जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है और परिवार में भी प्यार बना रहता है

मित्र की पत्नी

अपने दोस्त की पत्नी को भी हमेशा सम्मान की नजरों से ही देखना चाहिए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए. इससे रिश्ते में विश्वास और स्नेह बढ़ता है

राजा की पत्नी

आचार्य चाणक्य का कहना है कि राजा की पत्नी भी मां के समान ही होती है क्योंकि एक अपनी प्रजा को संतान ही तरह रखता है. इसलिए राजा की पत्नी का भी पूरा सम्मान करें

(Disclamire : यहाँ दी गयी जानकारी केवल सामान्य जानकारीयों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नही करते है )

#ekaawaz, #chanakyaniti,


Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे