दिनदहाड़े विदेशी महिला का पर्स मोबाइल छीन कर ले गए बाइक सवार चोर

दिनदहाड़े विदेशी महिला का पर्स मोबाइल छीन कर ले गए बाइक सवार चोर


नई दिल्ली: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी नई दिल्ली में बदमाश बैखौफ होकर वारदात को अंजाम दे देते हैं. और मौका देख आसानी से फरार भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में सामने आया है. इस बार चेन स्नेचर्स ने विदेशी महिला को शिकार बना लिया. जानकारी के अनुसार, हंगरी की रहने वाली एक महिला का पर्स, कैश और मोबाइल उस समय लूट लिया गया, जब वह हुमायूं के मकबरे से लौट रही थी. वारदात के समय वह ऑटो में सवार थी. पीड़िता हंगरी के भारत स्थित दूतावास डिप्लोमेट है

गौरतलब है कि इसी तरह की स्नेचिंग की वारदात ऑटो में सवार एक लेडी टीचर से साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में हुई थी. जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. लोधी कॉलोनी में हुई इस वारदात की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया, दोपहर के बाद यह वारदात हुई. पुलिस को दोपहर 3:00 बजे वारदात के बारे में पता चला. जब 57 साल की हंगरी की रहने वाली महिला डिप्लोमेट के साथ स्नेचिंग हुई. वह एक ऑटो रिक्शा में बैठकर हुमायूं के मकबरे से वापस दूतावास लौट रही थी

जैसे ही वह ऑटो दयाल सिंह कॉलेज के पास पहुंचा. अचानक दो बाइक सवार बदमाश ऑटो के पास पीछे से पहुंचे. इस महिला का बैग झपट लिया और पलक झपकते फरार हो गए. इतनी जल्दी यह सब हुआ कि महिला जब तक कुछ समझ पाती, बाइक सवार बदमाश आंखों के सामने से ओझल हो चुके थे. पीड़ित महिला बाइक पर लगे नंबर को भी नहीं देख पाई. पुलिस के अनुसार, बैग के अंदर 12,000 रुपए कैश, बैंक का कार्ड और मोबाइल रखा हुआ था. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंची. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर 356, 379, 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया. पुलिस टीम आगे की छानबीन कर रही है. जिस जगह पर यह वारदात हुई है, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद पुलिस ले रही है. जिससे की वारदात को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल के बारे में पता चल सके और जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उनका कुछ सुराग मिल सके

#ekaawaz, #delhi, #crime, # latest news, #todeynews, #viralnews
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे