इजरायल से हमास की मांग युद्ध विराम के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल ना करे
#Hamas demands Israel not to use drones during ceasefire
तेल अवीव । इजराइली बंधकों की रिहाई की शर्त के अनुसार हमास ने इजरायल से गाजा में चार दिवसीय मानवीय युद्ध विराम के दौरान ड्रोन का उपयोग नहीं करने की मांग की है। कतर मध्यस्थों के अनुसार, यह इजरायल के मोस्ट वांटेड की सूची में सबसे ऊपर मौजूद हमास के सैन्य कमांडर याह्या सिनवार द्वारा रखी गई प्रमुख मांगों में से एक है। हमास और इजरायल बुधवार सुबह मानवीय युद्ध विराम पर सहमत हुए। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता वार्ता के बाद इसपर सहमति बनी। सूत्रों के मुताबिक, इजरायल भी जेल में बंद गिरफ्तार फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। हालाँकि इजरायल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह किसी भी हत्या के आरोपी को रिहा नहीं करेगा और रिहा होने वाले कैदियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।#ekaawaz, #world, #isrealhamaswar, #todeynews, #latestnews,
Tags
world