शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने से तनाव में आये पति-पत्नि ने खाया जहर

शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने से तनाव में आये पति-पत्नि ने खाया जहर

#Husband and wife, stressed over not having children even after three years of marriage, consumed poison

भोपाल। शहर के पिपलानी थाना इलाके में पति-पत्नि द्वारा एक साथ जहर खाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। गंभीर हालत में दोनो को इ इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान पत्नि ने दम तोड़ दिया। वहीं पति की हालत गंभीर बताई गई है। परिवार वालो का कहना है कि दोनो संतान न होने के कारण तनाव में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय राहुल अहिरवार पिता रामचरण अहिरवार वेल्डिंग का काम करता था। उसकी शादी करीब तीन साल पहले सीमा (25) से हुई थी। सोमवार दोपहर के समय दंपत्ति घर पर थे, वही रामचरण किसी काम से घर से बाहर गये थे। दिन के करीब 1 बजे तब वह वापस घर आये तो उन्हें बहू सीमा और बेटा राहुल उल्टियां करते नजर आये। दोनो को एक साथ उल्टियां करता देख वह घबरा गये और उन्होनें उनसे तबीयत के बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि दोनो ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद वह आसपास के लोगो की मदद से दोनो को तुरंत ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ उनकी हालत देख दोनो को हमीदिया हॉस्पिटल भेज दिया गया।


हमीदिया में उपचार के दौरान देर रात सीमा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को रामचरण ने बताया कि शादी के 3 साल बाद भी कोई संतान न होने के कारण दंपत्ति काफी तनाव में रहते थे। वहीं राहुल अधिक परेशान रहता था। परिवार वालो से बातचीत के दौरान वह कई बार संतान न होने की वजह से परेशान रहने की बात कहता रहता था। हालांकि परिजन दोनो को इलाज के जरिये जल्द ही सब ठीक होने का दिलासा देते रहते थे। हॉस्पिटल में भर्ती राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, परिजनो के डिटेल बयानो के बाद ही सही कारणो का पता चल सकेगा। पुलिस मृतका के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेगी। हालांकि शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस को आंशका है कि संतान न होने के कारण ही दोनो ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर सीमा के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #sucide,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे