अपने ही लोगों को मार रहा इजरायल, ‎फिलिस्तीन ने ‎किया दावा

अपने ही लोगों को मार रहा इजरायल, ‎फिलिस्तीन ने ‎किया दावा

#Israel is killing its own people, Palestine claimed

जेरुसलेम । फिलिस्तीन ने दावा ‎किया है ‎कि इजरायल अपने ही लोगों को मार रहा है। जब‎कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने इस आरोप को ‎सिरे से खा‎रिज कर ‎दिया है। दरअसल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के इस दावे को ‘निरर्थक’ बताया कि इजरायल ने गाजा के पास एक संगीत समारोह में अपने ही नागरिकों का नरसंहार किया था। नेतन्याहू ने कहा कि यह ‘सच्चाई’ का पूरा उलट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण का नेतृत्व राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि ‘महमूद अब्बास ने पहले प्रलय के अस्तित्व से भी इनकार किया था, उन्होंने हमास के अस्तित्व से भी इनकार किया था, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया था।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आज, रामल्लाह में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने पूरी तरह से बेतुकी बात कही। उसने इस बात से इनकार किया कि यह हमास था जिसने गाजा के पास पार्टी में भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था। उसने वास्तव में इजरायल पर उस नरसंहार को अंजाम देने का आरोप लगाया। यह सच्चाई से पूरी तरह उलट है। जिन्होंने अतीत में नरसंहार के अस्तित्व से इनकार किया था, आज हमास नरसंहार के अस्तित्व से इनकार कर रहे हैं और यह अस्वीकार्य है।
 
पीएम नेतन्याहू ने कहा ‎कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है, और यह इस क्षेत्र में शांति हासिल करने का तरीका भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरा लक्ष्य है कि हमास को नष्ट करने के अगले दिन, गाजा में कोई भी भावी नागरिक प्रशासन नरसंहार से इनकार नहीं करेगा, अपने बच्चों को आतंकवादी बनने के लिए शिक्षित नहीं करेगा, आतंकवादियों के लिए भुगतान नहीं करेगा और अपने बच्चों को यह नहीं बताएगा कि जीवन में उनका अंतिम लक्ष्य क्या है, इजरायल का विनाश और विघटन को देखना। नेतन्याहू ने कहा ‎कि यह स्वीकार्य नहीं है और यह शांति हासिल करने का तरीका भी नहीं है।

#ekaawaz, #world, #todeynews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे