हनी ट्रेप के मास्टर मांइण्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हनी ट्रेप के मास्टर मांइण्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

#Police arrested the master mind of honey trap

भोपाल। दिनांक 25/04/2023 को फरियादी एस. सेन्थिल निवासी बरखेडा भेल भोपाल को हनी ट्रेप मामले मे आरोपी बाबू मंडल उर्फ दिपांकर मंडल अपने साथियो मनोज मेवारी, कपिल , निपा धोटे, राहुल गिरी, पूजा, रुही उर्फ सोनम उर्फ वंदना व पुष्पेन्द्र के साथ योजना बनाकर फरियादी भेल अधिकारी एस. सेन्थिल निवासी बरखेडा भेल भोपाल के घर रुही उर्फ सोनम उर्फ वंदना को भेजकर सभी पीछे से बलेनो एवं बुलेरो वाहन से जाकर फरियादी को नाबालिक रुही उर्फ वंदना उर्फ सोनम के केस मे फसाने व जेल भिजवाने की धमकी देकर फरियादी एस. सेन्थिल के साथ मारपीट कर अल्मारी मे रखे 23 हजार 500 रुपये एवं एटीएम कार्ड, क्रडिट कार्ड , मोबाईल, पर्स, मोटर सायकल की चाबी छीनकर एमपी नगर एटीएम बूथ से फरियादी के एटीएम कार्ड से 16 हजार रुपये निकाल लिये तथा मोहित रेजेन्सी होटल से फरियादी का कार्ड स्वीप कर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 196/2023 धारा 389, 394, 450, 294, 323, 170, 120बी, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।


प्रकरण संगीन प्रकृति का होने से आरोपीयो की पकड धकड हेतु श्रीमति श्रृध्दा तिवारी डीसीपी जोन-2 के द्वारा टीम गठित करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किये गये । महावीर मुजाल्दे अति. पुलिस उपायुक्त जोन -2 व दीपक नायक सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा महोदय के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गोविन्दपुरा के नेतृत्व मे दो टीम का गठन किया गया । दिनांक 23/11/2023 को पुलिस टीमो मे लगे अधिकारी कर्मचारियो द्वारा लगातार आरोपी की तलाश कर हनी ट्रेप के मास्टर मांइन्ड दिपांकर उर्फ बाबू मंडल को पकडा गया । आरोपी दिपांकर उर्फ बाबू मंडल से घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो कार व बुलेरो जीप को जप्त किया गया ।


गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता 

  • दिपांकर मंडल उर्फ बाबू मंडल पिता दीपक कांति मंडल उम्र 47 साल निवासी मं.न. 16 ए आर के इन्कलेव थाना मिसरोद भोपाल
  • राहुल गिरी पिता हरिओम गिरी उम्र 36 साल निवासी म.न. 09 एसआरजी होम खजुरी कलां थाना पिपलानी भोपाल
 

जप्तशुदा वाहन 

  • बलेनो कार क्र एमपी 04 ईए 7868
  • बुलेरो जीप क्र एमपी 04 सीआर 6114

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी अवधेश सिह तोमर थाना गोविन्दपुरा, उनि गजराज सिह थाना गोविन्दपुरा, उनि नीलेश पटेल थाना गोविन्दपुरा, प्रआर शेखर त्यागी थाना गोविन्दपुरा, आर. सुभाष तोमर थाना गोविन्दपुरा, आर. लोकेन्द्र सिह थाना गोविन्दपुरा, आर. अवतार गुर्जर, सहयोग प्राप्त सउनि अजय सिह थाना पिपलानी, प्रआर ब्रजेश सिह थाना पिपलानी, आर. अविनाश राय थाना पिपलानी, आर. जितेन्द्र दांगी थाना पिपलानी

#ekaawaz, #todeynews, #honeytrap, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे