बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी

बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी

#Snowfall continues in Badrinath, Kedarnath and Yamunotri Dham

देहरादून । बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बद्रीनाथ धाम में अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हुई थी, जो शनिवार को भी जारी रही। धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री पहुंच गया। इसकारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह से बर्फबारी जारी है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दीपावली पर प्रदेश भर में ठंड बढ़ सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हालांकि, 12 से 14 नवबंर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। यमुनोत्री धाम में भी शुक्रवार से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में चल रही है। 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। 15 नवंबर को यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे