छत्तीसगढ़ में कई जिलाध्यक्ष बदल सकती है कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में कई जिलाध्यक्ष बदल सकती है कांग्रेस

#Congress may change many district heads in Chhattisgarh

बदलाव लिस्ट में रायपुर जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के नाम पहली लिस्ट में होंगे, क्योंकि रायपुर जिले की सभी सीटों में कांग्रेस को करारी हार मिली है…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश प्रभारी के रुप में पहला बड़ा बदलाव सामने आया है। हरियाणा की तेजतर्रार नेता कुमारी शैलजा के स्थान पर राजस्थान के युवा चेहरे सचिन पायलट को प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ यह तय है कि सचिन पायलट के प्रभारी बनने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई समीकरण बदलेंगे। कई जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं। साथ ही मोर्चा, संगठन प्रकोष्ठ में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि सचिन पायलट के लिए सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव होगी। क्योंकि पिछली सभी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की 11 में 2 से अधिक सीटें नहीं जीत सकी। ऐसे में लोकसभा में बेहतर परफॉर्मेंस और सभी नेताओं को एकजुट करना बड़ी चुनौती होगी। साथ ही हार से हताश कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाकर उन्हें एक्टिव करना भी बेहद अहम होगा। इसके लिए पायलट युवाओं को पार्टी में स्थान देने की रणनीति पर काम कर सकते हैं।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh, #congress, #politics,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे