26 साल की बहू से ससुर और देवर ने किया रेप, विरोध पर घिनौना काम किया

26 साल की बहू से ससुर और देवर ने किया रेप, विरोध पर घिनौना काम किया

#Father-in-law and brother-in-law raped 26-year-old daughter-in-law, did disgusting acts on protest

विवाहिता की शादी जून 2020 में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों के बाद ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे।


पीलीभीत के बीसलपुर में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म और ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी और गाली-गलौज के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #uttarpradesh, 


Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे