पीएम नेतन्याहू का एलान, युद्ध के बाद भी गाजा में सुरक्षा नियंत्रण बरकरार रखेगी इजरायली सेना

पीएम नेतन्याहू का एलान, युद्ध के बाद भी गाजा में सुरक्षा नियंत्रण बरकरार रखेगी इजरायली सेना

#PM Netanyahu's announcement, Israeli army will maintain security control in Gaza even after the war

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच बड़ा बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को उस विचार को खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि युद्ध के बाद गाजा पट्टी में सुरक्षा के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय बल को जिम्मेदारी दी जाए।

इजरायली पीएम ने कहा कि युद्ध के बाद इजरायली सेना को गाजा में सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखने का अधिकार है। सीएनएन के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध के बाद इजरायली सैन्य नियंत्रण का आह्वान किया है।

IDF ही सुनिश्चित कर सकती है गाजा की सुरक्षा

नेतन्याहू ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गाजा की सुरक्षा को केवल आईडीएफ ही सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय ताकत इसके लिए जिम्मेदार नहीं हो सकती है। हमने देखा कि अन्य स्थानों पर क्या हुआ, जहां सुरक्षा के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सेनाएं लाई गई थीं।

गाजा में इजराइली सेना की भूमिका होगी महत्वपूर्ण

नेतन्याहू ने सीएनएन को बताया कि युद्ध के बाद गाजा में इजराइल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसका क्या मतलब है। बता दें कि इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस शहर को घेर लिया है।

खान यूनिस शहर को इजरायली सेना ने घेरा

आईडीएफ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा कि युद्ध शुरू होने के दो महीने के बाद हमारी सेनाएं अब दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर को घेर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम इजरायल की सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी रखेंगे।

#ekaawaz, #todeynews, #world, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे