उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, सांसद समेत चार लोगों की मौत

उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, सांसद समेत चार लोगों की मौत

#Plane crashes after take off, four people including MP killed

दक्षिणी अमेरिकी देश पराग्वे में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक सांसद समेत चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने ये जानकारी दी।

उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस के अनुसार, विमान असंसियन से लगभग 180 किमी दूर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के सांसद वाल्टर हार्म्स और उनकी टीम के लोग सवार थे और हादसे में उनकी और अन्य तीन लोगों की मौत हो गई।

विमान हादसे में चार की मौत

पराग्वे के उपराष्ट्रपति पेड्रो एलियाना ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, मुझे अपने सहकर्मी और मित्र वाल्टर हार्म्स के निधन की दुखद खबर मिली है।

खेत में जलता दिखा मलबा

उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें एक खेत में जलता हुआ मलबा दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक, विमान उड़ान भरते समय एक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद जमीन पर गिर गया और उसमें आग लग गई।


#ekaawaz, #todeynews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे