स्कूल से ही उठा ले गये शिक्षक को लड़की वाले, BPSC के शिक्षक का हुआ विवाह
#Teacher's girl was kidnapped from school, BPSC teacher got married
हाजीपुर : पकड़ुआ विवाह की कुप्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट से आये फैसले के बाद भी इस कुप्रथा का अंत होता नहीं दिख रहा है. बिहार के हाजीपुर में पकड़ुआ विवाह का ताजा मामला सामने आया है. वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बीपीएससी से चयनित शिक्षक के अपहरण करने की घटना सामने आने के बाद युवक के आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को आठ घंटे तक महुआ-ताजपुर मार्ग को शिवना चौक के पास जाम रखा. जाम के दौरान ही गुरुवार की दोपहर परिजन व ग्रामीणों को जानकारी मिली कि शिक्षक का अपहरण कर उसकी शादी करा दी गयी है. बाद में पुलिस ने एक घंटे के अंदर शिक्षक को बरामद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. बाद में पुलिस ने शिक्षक को बरामद कर लिया. शिक्षक के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #kidnapping, #uttarpradesh,
Tags
uttar-pradesh