एक जनवरी से थल सेना में नई पदोन्नति नीति होगी लागू

एक जनवरी से थल सेना में नई पदोन्नति नीति होगी लागू

#New promotion policy in Army will be implemented from January 1

भारतीय सेना नई पदोन्नति नीति लेकर आ रही है जिसे एक जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा। नई पदोन्नति नीति बल की निरंतर विकसित होने वाली परिचालन (आपरेशनल) आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की गई है।

आंतरिक बाह्य दोनोंं पहलुओं का रखेंगे ध्यान

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि कर्नल और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के चयन के लिए पदोन्नति नीति की व्यापक समीक्षा को अंतिम रूप दे दिया गया है। सेना की इस नई नीति में आंतरिक और बाह्य दोनों पहलुओं का ध्यान रखा गया है।

पदोन्नति के बढ़ेंगे अवसर

नई नीति से वर्तमान हालात के साथ-साथ उभरती परिचालन चुनौतियों का सामना करने के लिए जैसा नेतृत्व चाहिए, उन आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझने और उसके अनुसार पदोन्नति के फैसले लेने में मदद मिलेगी। नई पदोन्नति नीति अधिकारियों को पदोन्नति के बढ़े हुए अवसर प्रदान करेगी।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे