शोभायात्रा में 4 लोगों को लगा करंट, फैली सनसनी

शोभायात्रा में 4 लोगों को लगा करंट, फैली सनसनी

#4 people got electrocuted in the procession, sensation spread

रायपुर :  नर्मदापुरम। भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर सोमवार को नर्मदापुरम से पांच किमी दूर ग्राम रायपुर में बड़ा हादसा हो गया। भगवान राम की शोभायात्रा निकलने के दौरान चार लोगों को करंट लगने की दुर्घटना हुई। हादसा बैंड-बाजे की गाड़ी का साइड लेने के लिए धक्का देने के दौरान हुआ। जिससे गाड़ी डीपी से टकराई। गाड़ी में लगा लोहे के एंगल डीपी से टच होने से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। गाड़ी काे धक्का दे रहे 13 साल के नाबालिग समेत 4 लोग झपेट में आ गए। इसमें 25 साल के युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई। चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। दो युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक बच्चें को जिला अस्पताल ले जाया गया। करंट से झुलसे युवक शोभायात्रा में शामिल थे या सड़क किनारे खड़े थे। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि चारों घायल और बैंड गाड़ी ग्राम रायपुर की है। तीन घायल एक ही समाज के है।

सूचना मिलते ही एसडीओपी पराग सैनी, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, देहात थाना टीआई प्रवीण कुमार चौहान अस्पताल पहुंचे। घायल व परिजनों से बातचीत के बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया। सूत्रों के अनुसार गांव में शोभायात्रा निकल रही थी। रास्ते में सड़क किनारे एक बैंड-गाड़ी खड़ी थी। यातायात में बाधा न बने, इसलिए बैंडबाजे की गाड़ी को ओर साइड लगाने का कहा था। घायल राज बीसारिया, प्रदीप कहार, गोविंद और सोहन सिंह उर्फ सुन्नू धक्का दे रहे थे। गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी और डीपी से टकरा गई। डीपी में लगा लोहे के एंगल में करंट आने से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। जिससे चारों चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोभायात्रा के दौरान चार लोगों को करंट लगने की दुर्घटना के बाद प्रशासन ने आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम आशीष पांडे ने बताया की दुर्घटना में घायल 4 लोगों में से एक ही मृत्यु हुई है। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को नर्मदापुरम नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति सामान्य स्थिति में हैं। मृतक व्यक्ति के परिजनों को तत्काल 5000 हजार रुपए के आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही संबल योजना के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत की जाएगी।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh, 
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे