मंकी वायरस से लडक़ी की मौत

मंकी वायरस से लडक़ी की मौत

#Girl dies due to monkey virus

शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले की रहने वाली 19 साल की लडक़ी की मंकी वायरस से मौत हो गई। इस बीमारी को क्यासानूर फॉरेस्ट डिजीज भी कहा जाता है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लडक़ी को तेज बुखार की शिकायत थी। 4 जनवरी को उसका केएफडी टेस्ट किया गया था। टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां इलाज के लिए उसकी मौत हो गई। विभाग का कहना है कि मंकी वायरस से यह राज्य में साल की पहली मौत है।

#ekaawaz, #karnatak, #monkeyvirus, #india, #latestnews, #todeynews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे