फर्जी पेमेंट आईडी बना सरकार से ले लिया 1.32 करोड़ का पेमेंट

फर्जी पेमेंट आईडी बना सरकार से ले लिया 1.32 करोड़ का पेमेंट

#Using fake payment ID, took payment of Rs 1.32 crore from the government

रांची: झारखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए लार्सन एंड टूब्रो ने काम किया, लेकिन इसके एवज में किसी और ने कंपनी के नाम पर फर्जी पेमेंट आईडी बनाकर एक करोड़ 32 लाख का भुगतान उठा लिया।

मामला वर्ष 2019-20 का है, जो अब पकड़ में आया है। विभाग की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए विभाग ने हाई लेवल कमेटी गठित की है। फर्जीवाड़े का यह मामला तब पकड़ में आया, जब लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने विभाग के लिए किए गए काम के एवज में भुगतान नहीं होने की शिकायत की। विभाग ने शिकायत की जांच शुरू की तो यह जानकारी सामने आई कि वर्ष 2020 में 23 मार्च एवं 30 मार्च की तिथि को दो चेक के जरिए कुल एक करोड़ 32 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

जांच में इसका खुलासा हुआ कि यह राशि एलएंडटी के नाम पर बनाए गए फर्जी पेमेंट आईडी पर भेजी गई है। इस तरह के कुल पांच फर्जी आईडी बनाये जाने की जानकारी सामने आई है।

#ekaawaz, #todeynews, #fruad, #india, #todeynews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे