बजरंग दल नेता ने आदिवासी युवक पर मुर्गा बनाकर बरसाए जूते, शराब कांड के बाद अब बैतूल जिले का एक नया वीडियो वायरल


Highlights :

  • बजरंग दल नेता ने आदिवासी युवक पर मुर्गा बनाकर बरसाए जूते
  • शराब कांड के बाद अब बैतूल जिले का एक नया वीडियो वायरल
  • कांग्रेस नेताओ ने की कारवाई की मांग

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बजरंग दल के नेता द्वारा आदिवासी युवक की मुर्गा बनाकर जूतों से की गई पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पेशाब कांड के बाद अब ये वीडियो आदिवासियों तथा राजनैतिक हल्के में चर्चा का विषय बना हुआ है। आदिवासियों पर अत्याचार जुड़े वीडियो को कांग्रेस नेता भी पूरी तरह भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर इसे मध्य प्रदेश में आदिवासियों की दशा की सच्चाई बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक पर अत्याचार के एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक पीड़ित शख्स के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। साथ ही उसे मुर्गा बनाकर उसके मुंह पर जूता भी मारा गया। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां रविवार को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ बैतूल जिले से आदिवासी पर अत्याचार की तस्वीर सामने आई है। वायरल वीडियो में एक युवक आदिवासी युवक के साथ मारपीट करते और उसे जूते मारते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जो युवक मारपीट कर रहा है वो बजरंग दल से जुड़ा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान/सम्मान का झूठ बोला जा रहा था। दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रधानमंत्री जी तो चले गए। लेकिन, अब आप अपनी आंखों से बीजेपी के आदिवासी सम्मान का सच देखिए। जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए। तत्काल जांच करवा कर कार्रवाई कीजिए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले पर लिखा- बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है। मैं मुख्यमंत्री जी से माँग करता हूँ कि तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे