यूपी। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद की चौकी हिंडन पुल इलाके में शुक्रवार देर रात एक होटल में खाना खाने के वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी। इसमें एक युवक घायल हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसीपी साहिबाबाद ने बताया है कि थाना साहिबाबाद की चौकी हिंडन पुल क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में दो पक्षों में विवाद होने के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जानकारी की गई तो पता चला कि एक पक्ष ने फायरिंग की, इससे एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर नौबत गोली चलने तक की क्यों आ गई। साथ ही पुलिस इस घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोगों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।
#ekaawaz, #todeynews, #lsteestnews,
Tags
uttar-pradesh