किसान संगठनों ने किया 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान


चंडीगढ़ ।
किसान संगठनों ने अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है। इसी के तहत ही किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठनों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर तत्काल कोई घोषणा नहीं करती है तो वे 13 फरवरी को दिल्ली की ओर रवाना होंगे और 16 फरवरी को भारत बंद रखा जाएगा। इसके लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब के किसानों ने कहा है कि वे 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है। ये इतना आसन नहीं होगा क्योंकि इन तीनों सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां भारी तादाद में सुरक्षा बल भी तैनात किये गए हैं। पुलिस के साथ पंजाब हरियाणा सीमा पर बीएसएफ और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। हरियाणा सरकार ने पहले ही किसानों को रोकने के लिए पंजाब से लगी सीमा सील कर दी हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने के लिए अंबाला में धारा-144 भी लागू कर दी गई है। पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां तक कि प्रशासन ने घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया है। बहादुरगढ़ में पांच लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। टीकरी बॉर्डर पर कंटीले तार और सिमेंटिड बैरिकेड लगाए गए हैं।

इसके अलावा पटियाला से अंबाला आने-जाने वाली रोड का रूट भी दूसरी ओर मोड़ दिया गया है। इसके साथ ही सोनीपत, झज्जर, पंचकूला के बाद कैथल में भी धारा-144 लगा दी गई है। पंजाब से चंडीगढ़ होते हुए किसान पंचकूला के रास्ते भी दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए इन रास्तों को भी बंद कर दिया गया है।

हरियाणा पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की है। लोगों को बस से पंजाब नहीं जाने की सलाह दी गई है क्योंकि हालात बिगड़ने की स्थिति में अंबाला-चंडीगढ़ नैशनल हाइवे-152, अंबाला-हिसार नैशनल हाइवे-65, पानीपत-जालंधर नैशनल हाइवे-44 और अंबाला-काला अंब नैशनल हाइवे-344 को भी बंद किया जा सकता है। हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर किसानों और केंद्र सरकार के बीच दूसरे दौर की बैठक चंडीगढ़ में सोमवार 12 फरवरी को शाम पांच बजे सेक्टर 26 महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल होंगे।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे