कुरकुरे और चिप्स के पीछे छिपाया था लाखों का विदेशी शराब
#Foreign liquor worth lakhs was hidden behind Kurkure and chips.
हाजीपुर। हाजीपुर में बड़े पैमाने पर कुरकुरे और चिप्स के पीछे छिपाकर ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसे औद्योगिक थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नाइपर के पास से बरामद किया। ट्रक में चिप्स और मूंगफली के पीछे 946 कार्टन विदेशी शराब रखी गई थी. पुलिस ने यह कार्रवाई सीआइडी पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर की है. जहां एक तरफ पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब जब्त की जा रही थी वहीं मौका देख कर कुछ लोग वहां से कुरकुरे, चिप्स के पैकेट ले उड़े। पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से ट्रक के चालक एवं खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है।बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस इस मामले में धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात औद्योगिक थाना की पुलिस को सीआइडी पटना के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नाइपर के पास एक ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप पहुंची है. जो जंदाहा की तरफ जाने वाली है. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना के थानाप्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ही थे कि सीआईडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।
चालक एवं खलासी गिरफ्तार
पुलिस एवं सीआईडी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मौके पर मौजूद ट्रक की जांच की ताे पता चला कि ट्रक पर शराब की खेप लदी है. इसी दौरान खाना खा रहे ट्रक के चालक एवं खलासी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक से 946 कार्टन से कुल 8367.06 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है।#ekaawaz, #todeynews, #latestnews,
#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #utterpradesh,
Tags
uttar-pradesh