मध्य प्रदेश, खंडवा : खंडवा में एक चोरी का अजीब मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल से एमपी बोर्ड की परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा के बैग से हिजाब चोरी हो गया। शिकयत मिलने के बाद अब स्थानीय पुलिस भी हिजाब चोर को तलाश रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि हिजाब चोरी में किसी शरारती तत्व का हाथ बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखने और पूछताछ के बात ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले भी शहर के एक स्कूल में ऐसी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे सामान्य मानकर नजरअंदाज कर दिया गया था । दरअसल, खंडवा के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सुंदर बाई गुप्ता स्कूल में मंगलवार दोपहर एमपी बोर्ड का 12वीं का पेपर था। स्कूल में पेपर देने के आई एक मुस्लिम छात्रा ने क्लासरूम में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब बैग में रख दिया था। पेपर देने के बाद वह बाहर निकली तो उसे बैग में रखा हिजाब नहीं मिला। छात्रा ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन और परिजनों को दी। लेकिन, स्कूल प्रबंधन से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर छात्रा के परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी। देर शाम हिजाब चोरी के मामले को लेकर कोतवाली थाना में शिकायती आवेदन दिया गया। बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर 2023 को भी शहर के शासकीय एमएलबी स्कूल में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। मामले में स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। ऐसे में दोनों मामलों को लेकर मंगलवार देर शाम शहर के कुछ मुस्लिम जनप्रतिनिधि मोघट थाने पहुंचे और मामले की जांच के लिए शिकायती आवेदन दिया।
मुस्लिम महिलाएं हिजाब को जोड़ती हैं आबरू से
घटना के बाद देर शाम शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे मुस्लिम नेता फरहाज शेख ने बताया कि अभी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। सुंदर बाई गुप्ता स्कूल में परीक्षा देने गई एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब चोरी हो गया। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। ये घटनाएं किसी शरारती तत्व की साजिश लग रही हैं, जिससे कुछ उल्टा सीधा करने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है। क्योंकि, मुस्लिम महिलाएं हिजाब को अपनी इज्जत और आबरू से जोड़ती हैं। अगर, यह भूल होती तो दूसरी बार नहीं होती। पहली बार में समाज ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन यह दूसरी बार हुआ है। इसलिए मामले की जांच के लिए शिकायती आवेदन दिया है।
Tags
madhya-pradesh