नयागांव में तेंदुए की चहलकदमी, दशहत में नाइट ड्यूटी करने वाले बिजली कर्मी

नयागांव में तेंदुए की चहलकदमी, दशहत में नाइट ड्यूटी करने वाले बिजली कर्मी

#Leopard roaming in Nayagaon, electricity workers doing night duty in Dashhat

जबलपुर :  नयागांव की पहाड़ी को अपना ठिकाना बना चुके तेंदुआ फेमिली की चहलकदमी क्षेत्र में एक बार फिर बढ़ने लगी है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों ने रात में निकलना बंद कर दिया है वहीं रात ड्यूटी करने वाले बिजली कर्मियों में भी दशहत व्याप्त है। दरअसल विद्युत मुख्यालय शक्तिभवन के आस-पास तेंदुए का मूवमेंट बढ़ गया है जिससे रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है। उन्होंने विद्युत प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है।

पिछले तीन वर्षों से तेंदुआ अक्सर नजर आ रहा है

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कंपनियों के नयागांव से लगे बिजली मुख्यालय शक्ति भवन के आसपास बिजली कंपनियों के अनेक कार्यालय एवं बिजली कार्मिकों की आवासीय कालोनियां हैं। नयागांव स्थित जंगल और पहाड़ी में लगभग पिछले तीन वर्षों से तेंदुआ अक्सर नजर आ रहा है।

तेंदुआ कई बार बिजली कार्यालयों और कालोनियों में भी देखा गया है, जिस कारण यहां ड्यूटी करने वाले बिजली कर्मियों खासतौर से नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को दहशत व्याप्त है। आउटसोर्स कर्मी, संविदा कर्मी एवं नियमित कर्मचारी शाम चार बजे से रात 12 तक एवं रात 12 से सुबह आठ बजे तक लगातार ड्यूटी करते हैं। नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने विद्युत प्रबंधन से सुरक्षात्मक उपाये किए जाने की मांग की है।


इन क्षेत्रों में तेंदुआ का मूवमेंट

नयागांव में 220 केवी सब-स्टेशन, एलटी-एमटी, एसटीसी, सीटीआइ, एरिया स्टोर, ट्रांसमिशन स्टोर वर्कशाप आदि कार्यालय स्थित हैं। बिजली कर्मियों के आवास एवं अधिकारियों के बंगले बने हुए हैं। रात में इन क्षेत्रों में मूवमेंट करते देखा गया है जिससे अधिकारी कर्मचारी भी खौफजदा हैं। संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपांकर, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, अमीन अंसारी, पीके मिश्रा, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, ख्याली राम आदि ने कंपनी प्रबंधन से सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग की है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे