बुजुर्ग पिता की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ वार, घर से बाहर पेशाब करना पड़ा भारी


  • इलाके में सनसनी फैल गई है
रांची: झारखंड के गिरिडीह में एक शख्स ने मामूली बात पर अपने 75 वर्षीय पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. बचाव करने आई पत्नी और अपनी बेटी पर भी उसने चाकू से कई हमले किए. गांवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार सुबह अंजाम दी गई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है. आलमगीर की पत्नी शेरून खातून के अनुसार, ससुर यानी हसीम मियां सुबह घर से बाहर निकलकर पेशाब करने लगे तो इसी बात से उनका पति नाराज हो गया. उसने चाकू से अपने पिता को गोद दिया और उनकी गर्दन भी रेत डाली. शेरून खातून ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनकी बेटी हीना ने बचाव की कोशिश की तो उन पर भी चाकू से हमला किया गया. दोनों जख्मी हो गई हैं

चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या महाराष्ट्र के चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब तीन मामूली बात पर यह वारदात हुई. आरोपी की पहचान साहिल राजू आंबेकर के रूप में हुई है. लेकिन पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है. रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीफ के API हर्षल चापले ने बताया कि CCTV के आधार पर चंद्रपुर में रहने वाले आरोपी साहिल आंबेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ के बाद चौंकाने वाली वजह सामने आई है. आरोपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रहा था. तभी मृतक उसके पास आया और उसका पर्स चोरी करने लगा. इसी दौरान साहिल आंबेकर की नींद खुल गई और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि साहिल ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे