जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रीवा में बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस ने रात शहर के उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट में सीक्रेट केबिन बने हुए थे, जिन्हें प्रेमी जोड़ों को किराए पर दिया जाता था। पुलिस ने जब रेड मारी तो सीक्रेट केबिन में प्रेमी जोड़ा मिला है, जिसे पुलिस पकड़कर थाने लाई और उनके पूछताछ की बताया गया है कि सीक्रेट केबिन को एक घंटे के लिए 250 रूपए में किराए पर लव कपल को दिया जाता था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। चोरहटा थाने में हफ्तेभर पहले दर्ज हुए बलात्कार के मामले की पुलिस जांच कर रही थी जिसमें घटना स्थल उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित सेंटर का नाम सामने आया था जहां पर किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है।
Tags
madhya-pradesh