भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी बोले-30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे


बांसवाड़ा ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरूवार दोपहर राजस्थान में प्रवेश कर गई। यात्रा ने रतलाम के सैलाना से बांसवाड़ा के दानपुर में एंट्री ली। राहुल राजस्थान के बॉर्डर तक खुली जीप में पहुंचे। यहां से वे जीप में ही बांसवाड़ा शहर आए। यहां करीब 20 मिनट तक रोड शो के बाद गोविंद गुरु सरकारी कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा में राहुल ने कहा- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक युवा कुली मिला। उसने मुझे बताया- मैं सिविल इंजीनियर हूं और कुली का काम कर रहा हूं। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा वंचित वर्ग को 30 लाख नौकरी देना। 

राहुल ने हर ग्रेजुएट युवा को ट्रेनिंग और हर साल एक लाख रुपए देने की बात भी कही।राहुल ने कहा कि आज भारत में दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की आबादी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा हैं, लेकिन अगर हम संस्थानों और बजट को देखें तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। हमारे देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा? राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के गरीबों को चोट लग रही है। इनका एक्स-रे करवा दो और बाद में मैं एमआरआई भी करवाऊंगा, सारी जानकारी निकाल दूंगा कि देश की बड़ी संस्थाओं में कितने आदिवासी और दलित हैं। देश के 10 लोगों में से 9 आप में से हैं, लेकिन आप सभी के रास्ते बंद कर दिए गए। आपकी जेब का पैसा 5 प्रतिशत लोग जो देश को चलाते हैं, उनकी जेब में जाता है। जातिगत जनगणना से ये सब सामने आ जाएगा और 90 प्रतिशत लोगों को पता चल जाएगा कि हमें कैसे ठगा जा रहा है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे