दुष्कर्म के का आरोपी गिरफ्तार…शादी का झांसा देकर युवती का करता था दैहिक शोषण


बिलासपुर : पीड़िता युवती ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की नोबेल नवरंग निवासी ग्राम खैरझिटी का रहने वाला पीड़िता को शादी का झांसा देकर 2 वर्षों से लगातार दुष्कर्म किया है, की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के मार्गदर्शन पर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल, के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर, तत्काल आरोपी नोबिल नवरंग पिता अशोक 25 साल निवासी ग्राम खैरझिटी थाना जरहगाव मुंगेली
को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे