पुलिस ने शख्स को उतारने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब शख्स नहीं उतारा तब दमकलकर्मियों को भी बुलाया गया। लगभग 4 घंटे तक मशक्कत के बाद भी जब वह नीचे नहीं उतरा तब फायर ब्रिगेड की ब्रांटो स्काय लिफ्ट वाली डेढ़ करोड़ महंगी गाड़ी मंगाई गई। जिसमें कई मीटर तक सीढ़ी लगी होती है, जिससे हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है।
मौके पर एसओ सुशील, एसटीओ प्रेमलाल और एडीओ सुमित तहलान की टीम करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद उस शख्स को उतारने में किसी तरह कामयाब रही। वह शख्स अपनी डिमांड पूरी किए बिना नीचे उतरने को तैयार नहीं था। वह बार-बार एक ही रट लगा रहा था, उसकी पत्नी बच्चे बिहार में है, उन्हें दिल्ली बुलाओ।
Tags
india