भोपाल । कमला नगर थाना इलाके में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ऑटो चालक था, मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। पुलिस के अनुसार कोटरा गांव में रहने वाला 40 वर्षीय रामकृष्ण गौर ऑटो चलाता था। बीती दोपहर उसकी पत्नी और बच्चे पूजा पाठ के लिये मंदिर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद जब पत्नि वापस घर लौटी तो उसे दरवाजा बंद नजर आया। लेकिन दरवाजा ठीक से नहीं लगा होने के कारण पत्नि ने दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो वह खुल गया। पत्नी भीतर गई तो उसे पति रामकृष्ण का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया। घटनास्थल की छानबनी के दौरान पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। शुरुआती पूछताछ में परिवार वालो ने बताया कि है कि रामकृष्ण किसी कारण बीते चार-पांच दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। आगे की जॉच में पुलिस मृतक के परिजनो सहित करीबी लोगो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा।