ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा! पर, पूंछ दिखी और विलुप्त हो गया


कोट्टयम। ट्रेन में सफर कर रहे है एक यात्री के सांप ने डंस लिया जिसके कारण उसे तेज दर्द होने लगा। किसी ने बताया कि सांप ने काटा है क्योंकि उसकी पूंछ दिखाई दे रही थी। देखते ही देखते पूरे कोच में हड़कंप मच गया। यात्री को दूसरे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। कोच की तलाशी ली गई तो कहीं सांप दिखाई नहीं दिया। इस दौरान यात्री दावा करते रहे कि यहीं सांप था लेकिन विलुप्त हो गया। रेलवे के अनुसार घटना केरल के कोट्टयम की है। गुरूवायूर पैसेंजर ट्रेन (16327/16328) मदुरै से गुरूवायूर के बीच संचालन होता है।
 
दक्षिण रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी गगनेशन ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का संचालन मदुरै से गुरूवायूर के बीच हो रहा था, उसी दौरान इट्टूमनूर रेलवे स्‍टेशन के पास अनारक्षित कोच में बैठे एक व्‍यक्ति को अचानक पिन की तरह कूछ चुभन हुई। वो उठकर खड़ा हो गया। उसे दर्द होने लगा। साथ बैठे यात्री ने बताया कि सांप ने काटा है। इसके बाद कोच में हड़कंप मच गया। ट्रेन को इट्टूमनूर स्‍टेशन में रोका गया। गार्ड, टीटी और स्‍टेशन मास्‍टर को इसकी सूचना दी गयी।स्‍टेशन पर ही पूरे कोच को खाली करा लिया गया और बंद कर दिया गया। इसके बाद पूरे कोच की बारीकी से जांच की गयी। मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि कोच की जांच में सांप नहीं मिला है। इसके साथ ही पीडि़त यात्री को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उसका उपचार किया गया और अगले दिन अस्‍पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। यात्री स्‍वस्‍थ्‍य है। उनका कहना है कि यात्री में सांप काटने के सामान्‍य लक्षण बेहोशी आना नींद आना नहीं दिखे हैं। संभावना है कि किसी कीड़े या चूहे ने काटा होगा और पास बैठे मरीज को उसकी पूंछ दिखी हो, जिससे उसे सांप का भ्रम हो गया हो। इस वजह से ट्रेन इट्टूमनूर थोड़ी देर तक रुकी रही। यात्रियों को सीट पर बैठने से पहले नीचे और पीछे की ओर जांच कर लेना चाहिए।

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे