मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत धनपुरी नगर पालिका के CMO सीएमओ प्रभात बरकड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की, जब धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ क्रिकेट खेल रहे थे। सीएमओ पर आरोप है कि उन्होंने नीट NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा से एक बार नहीं बल्कि अनेक बार दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर शहडोल के अलावा जबलपुर तथा इंदौर में कई जगहों पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत 23 मार्च 2024 को इंदौर के एमआईजी थाने में की, जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया और जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इंदौर पुलिस ने रविवार को शहडोल की धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार किया है। इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाली युवती से सबसे पहले आरोपी सीएमओ की पहली मुलाकात हुई थी। आरोपी एवं पीड़ित युवती के बीच दूर का रिश्ता भी होना पता चला है। पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि इसके बाद दोनों के बीच कई बार मुलाकातें हुईं हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता को इंदौर के अलावा जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर ले जाकर उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार दुराचार किया गया, लेकिन जब युवती शादी करने पर जोर देने लगी तो वह इससे मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने एमआईजी थाना आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद वारिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर एमआईजी थाना इंदौर से चार सदस्यीय टीम शहडोल जिले के धनपुरी भेजी गई।
Tags
madhya-pradesh