दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पायलट पकड़ाया


नई दिल्ली।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक नकली पायलट को पकड़ा है, जो पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था। सीआईएसएफ ने आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। ये घटना 25 अप्रैल की है। आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर घूम रहा था। साथ ही उसने गले पर एक आईडी कार्ड भी लटकाया था। ताकि उस पर किसी को शक न हो सके। लेकिन ष्टढ्ढस्स्न को जब उस पर शक हुआ तो पूछताछ हुई। इसमें पता चला कि वो पायलट नहीं है। आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो कि गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे