भीषण गर्मी के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट में वकीलों को गाउन पहनने से मिली छूट


देशभर के कई राज्य भीषण गर्मी से तप रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कोलकाता में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट ने वकीलों को गाउन पहनने से छूट दे दी है। मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम् की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं।आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले पांच दिन कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की भी नसीहत दी गई है।मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने तय किया है कि गर्मी की छुट्टियों के अंत तक वकीलों को गाउन पहनने से छूट दी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद 10 जून से न्यायालय के कामकाज शुरू होंगे, तब तक वकीलों को गाउन पहनने से छूट दी जाती है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट में 19 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।एक वकील ने बताया कि पिछले साल यानी 2023 में भी गर्मियों के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट में वकीलों को गाउन पहनने से छूट मिली थी।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे