ट्रेन की छत पर सोकर दिल्ली से कानपुर पहुंचा यात्री, मचा बवाल


कानपुर । एक यात्री के हैरतअंगेज तरीके से ट्रेन में यात्रा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूरे रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक यात्री ने हमसफर एक्सप्रेस की छत में सोकर दिल्ली से कानपुर तक की यात्रा कर ली और पूरे रास्ते में इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची वहां आरपीएफ ने ओएचई लाइन की विद्युत आपूर्ति बंद कराकर उसे नीचे उतारा और फिर जीआरपी को हेंडओवर कर दिया। हालांकि मजिस्ट्रेट ने युवक से जुर्माना वसूला और दोबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जा रही 12572 हमसफर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर आई। हमसफर एक्स्प्रेस की ट्रेन की छत पर रोशनी पड़ने पर कुछ लोगों ने देखा कि ट्रेन की छत पर एक युवक सोया हुआ है। युवक जहाँ सोया हुआ था वहां से 11 हजार वोल्ट के करंट वाले ओएचई लाइन मात्र कुछ फ़ीट ऊपर था युवक दिल्ली के आनंद विहार से कानपुर तक ट्रेन की छत पर सफर करते हुए आया था। यात्री की पहचान फतेहपुर के बिंदकी निवासी 30 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में हुई. पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रेन में कहीं सीट नहीं थी तो वह ट्रेन की छत पर लेट गया। बढ़िया हवा चल रही थी तो ट्रेन की छत पर ही सो गया था।


Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे