बेटे ने धड़ से अलग कर दी मां की गर्दन, पुलिस ने किया गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक निर्मम खबर सामने आई है। 75 साल की वृद्धा रतन बाई को धारदार हथियार से काटकर मार डाला गया। रतन बाई की गर्दन किसी दुश्मन या चोर, डाकू, लुटेरे ने नहीं बल्कि उसके ही अपने बेटे ने काटी है। केलौदहाला में गला काटकर हत्या के बाद भी आरोपित घर में टहलता रहा। इस कलयुगी बेटे को पुलिस ने दबोच लिया है। सघन पूछताछ के बाद बेटे ने अपराध करना तो स्वीकार लिया लेकिन कारण नहीं बता रहा है। पुलिस अभी भी पूछताछ के जरिए कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 75 वर्षीय रतनबाई उदयराम शर्मा की बड़े बेटे गोपाल शर्मा ने दराता से वार कर हत्या की है। छोटे बेटे राजेश शर्मा ने पुलिस को बताया घर दो हिस्सों में बना है। पूराने मकान में मां रहती है। करीब सवा बजे तक मां, भाई और भतीजे घर में पूजा कर रहे थे। कुछ देर बाद घर के बाहर भीड़ नजर आई तो मां को देखने आया। गोपाल के कपड़ों पर रक्त लगा था और टहल रहा था। रतनबाई का शव सोफे पर पड़ा हुआ था। गर्दन पर कईं वार किए गए है। गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गुमशुम बैठा रहा। मां को मारा यह तो स्वीकारा लेकिन क्यों मारा इस सवाल पर चुप्पी साध ली। राजेश के मुताबिक 55 वर्षीय गोपाल की पत्नी 30 साल पूर्व चली गई।एक बेटा नाना-नानी के पास ग्राम भाईखेड़ा (देपालपुर) में रहता है।एक बेटा गोपाल के साथ रहता है। गांव वालों ने बताया वह रातभर गांव में घुमता रहता था। संभवत: कहासुनी के बाद क्रोध में हत्या की है। शर्मा परिवार खेती करता है। गोपाल और राजेश की तराना (उज्जैन) में 30 बीघा जमीन है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे