लंदन । 2019 में ब्रिटेन के ब्लैनहेम पैलेस से 50 करोड रुपए मूल्य का सोने का टॉयलेट (कमोड) चोरी हुआ था। 5 साल के बाद जेम्स शीन नाम के व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोने का यह कमोड 18 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोने के इस कमोड को पहली बार न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में रखा गया था। 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में प्रदर्शित करने के लिए उधार मे दिया था। जब पहली बार इसे प्रदर्शित किया गया था, तो कमोड को देखने के लिए 2 घंटे लाइन में लोगों को लगना पड़ा था। अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग इस कमोड को देख चुके हैं। यह कमोड चोरी हो गया था।
Tags
world