मध्यप्रदेश, भोपाल : बागसेवनिया थाना पुलिस एक मकान मालिक की शिकायत पर मजदूर के खिलाफ मामला कायम किया है। बातया गया है कि ठेकेदार और मजदूर के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। इस पर गुस्साये मजदूर ने मकान का वह हिस्सा तोड़ दिया जिसको उसने बनाया था।थाना पुलिस के अनुसार फरियादी विपुल सहाय सक्सेना ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह दानिश नगर इलाके में रहते हैं। विद्या नगर में उनका मकान बन रहा है। यहॉ चूना भट्टी इलाके में रहने वाला गोलू यादव मजदूरी का काम कर रहा था। बीते दिनो गोलू मकान पर आकर वहॉ काम कर रहे दूसरे मजदूरों से ठेकेदार के बारे में पूछने लगा। जब वहां ठेकेदार नहीं मिला तब उसने निर्माणाधीन मकान को तोड़ना शुरु कर दिया। उसे रोककर पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसे ठेकेदार से किये गये काम के पैसे लेने हैं, लेकिन वह काफी समय से उसे टाल रहा है, ओर उसका पैसा नहीं कर रहा है। पुलिस ने जॉच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tags
madhya-pradesh