व्यापारियों की लापरवाही, बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग


बीजापुर। जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नेशनल हाईवे के किनारे कचरे में लगाई गई आग के कारण वहां लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दरअसल, बीजापुर गोंडवाना भवन के पास नेशनल हाईवे के किनारे रखे कचरे में व्यापारियों ने आग लगा दी, जिससे पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। सूचना पर पहुंची दलकल, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम, ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पाया। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी प्रकार की जन-हानि नहीं हुई। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं किया जाता तो आगजनी बढ़ सकती थी और आस पास में रहने और वहां से गुजरने वाले आमजनों को अपनी चपेट में ले सकती थी
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे