मृत मिले सैकड़ों चमगादड़, लू से मौत की आशंका


कोरबा/कटघोरा । प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से हर कोई हलकान है. गर्मी Heat में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वहीं बेजुबान जानवरों की जान पर भी खतरा मंडराने लगा है. कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम परसदा स्थित हनुमान तालाब किनारे पीपल पेड़ के नीचे लू लगने से प्रतिदिन 10 से 15 चमगादड़ मर रहे हैं. सप्ताह भर के भीतर 100 से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई है. सफाई के लिए तालाब से पानी निकालने की वजह से संकट और अधिक गहरी हो गई है. बड़ी संख्या में हुई चमगादड़ों की मौत के बाद वन विभाग के अफसर हरकत में आ गए हैं. मृत चमगादड़ों की पीएम की प्रक्रिया के अलावा पक्षियों के बचाव को लेकर जल संकट दूर करने के उपाय किए जा रहे हैं.

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे